Kaali Poster Controversy: लीना मणिमेकलई के नए पोस्ट से फिर मचा बवाल, शेयर की यह तस्वीर
Leena Manimekalai (Photo: Twitetr)

नई दिल्ली: काली पोस्टर पर विवाद (Kaali Poster Controversy) अभी थमा नहीं था कि इस बीच फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने ट्वीटर पर एक और नई आपत्तिजनक फोटो शेयर कर आग में घी डालने का काम किया है. लीना मणिमेकलई के काली पोस्टर पर देशभर में बवाल जरी है. वहीं इस मामले पर राजनीति भी गर्मा रही है. पार्टियां अपनी-अपनी तरह से लीना का समर्थन और विरोध कर रही हैं.

काली पोस्टर विवाद के बीच लीना मणिमेकलई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक नई तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में भगवान शिव-पार्वती के वेश में दो कलाकार दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में दोनों एक्टर धूम्रपान करते नजर आ रहे हैं. तस्वीर का लीना ने कैप्शन दिया है 'कहीं और'. अन यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट

ट्विटर ने हटाया लीना मणिमेकलाई का ट्वीट

सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के उस ट्वीट को हटा दिया है जिसमें उन्होंने “काली” का पोस्टर लगाया था. कनाडा के टोरंटो में रहने वाली मणिमेकलाई ने दो जुलाई को किये ट्वीट में “काली” का पोस्टर साझा किया था जिसमें देवी को धूम्रपान करते और एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा पकड़े दर्शाया गया था.

मूल पोस्ट के स्थान पर एक संदेश लिखा गया है कि, “लीना मणिमेकलाई के ट्वीट को कानून के तहत की जा रही मांग के मद्देनजर भारत में नहीं दिखाया जा रहा है.”