केंद्रीय मंत्री बनते ही Jyotiraditya Scindia का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, टाइमलाइन पर चला मोदी विरोधी वीडियो

बता दें कि राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी, इसके बाद आधी रात को अचानक उनके फेसबुक अकाउंट से कई सारे पोस्ट हुए जिसमें कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोला था. इन फोटो व वीडीयो के पोस्ट होते ही हडकंप मच गया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता और ग्वालियर में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के केंद्रीय मंत्री बनते ही उनका फेसबुक (Facebook) अकाउंट हैक कर लिया गया. हैकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को कोसने वाले सिंधिया के पुराने वीडियो (Video) पेज पर अपलोड कर दिए. ये घटना 7-8 जुलाई के बीच की है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उनका फेसबुक अकाउंट उनके आईटी सेल (IT Cell) द्वारा चलाया जा रहा था जिसकी जांच जारी है.  Jyotiraditya Scindia in Gwalior: BJP सदस्यता अभियान के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी आपका विश्वास और प्यार है

बता दें कि राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी, इसके बाद आधी रात को अचानक उनके फेसबुक अकाउंट से कई सारे पोस्ट हुए जिसमें कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने मोदी और बीजेपी के खिलाफ बोला था. इन फोटो व वीडीयो के पोस्ट होते ही हडकंप मच गया. सिंधिया समर्थक कृष्णा घाटगे ने बताया कि सुबह तक फेसबुक हैकिंग को रोक दिया और सभी डेटा रिकवर भी कर लिया गया.

गुरुवार दोपहर ग्वालियर दक्षिण से पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने ग्वालियर पुलिस में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और धारा 66(C) के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले कांग्रेस में राहुल गांधी की कोर टीम का अहम हिस्सा थे. मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनावों में वे सीएम पद के प्रबल दावेदार भी थे. सिंधिया के प्रदेश अध्यक्ष रहते कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत हासिल कर सरकार बनाई और लेकिन पार्टी ने उन्हें दरकिनार कर कमलनाथ को सीएम बना दिया. इसके बाद सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए और कमलनाथ की सरकार गिरा दी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रायल का अहम प्रभार दिया गया है. इससे पहले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार हरदीप पुरी के पास था. ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट विस्तार में पहली बार जगह दी गई है. उनके मंत्री बनते ही भोपाल और ग्वालियर में समर्थकों ने जश्न भी मनाया.

Share Now

\