ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दिल्ली के अस्पताल में भर्ती, COVID-19 जैसे लक्षण दिखे
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं. सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं. सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दिए. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने यह जानकारी दी. आईएएनएस ने अपने ट्वीट में लिखा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए हैं. इस खबर में अभी जानकारी की प्रतीक्षा है.
इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोराना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है. सीएम अरविंद केजरीवाल के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आज उनका कोरोना टेस्ट हुआ. अब रिपोर्ट का इंतजार है. सीएम अरविंद केजरीवाल को खांसी और बुखार की शिकायत है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां अस्पताल में भर्ती-
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 2,66,598 लोग कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आ चुके है. हालांकि राहतभरी बात यह है कि अब तक कुल 1,29,214 लोग महामारी के चंगुल से बाहर आ गए है. पिछले 24 घंटों में 9,987 नए केस मिले, जबकि 331 मरीजो ने दम तोड़ा. सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,29,917 है.