नई दिल्ली: मोदी सरकार कल यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश करेगी. लेकिन बजट पेश होने से पहले ही सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने मोबाइल पार्ट्स के आयात शुल्क (Import Duty) को घटा दिया है. इस फैसले से मोबाइल फोन की कीमतों में कमी आएगी. बजट से ठीक पहले मोदी सरकार ने बुधवार कोमोबाइल पार्ट्स पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया है. इसे 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है. यह फैसला आम आदमी के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. Budget 2024 Expectations: चुनाव से पहले खजाना खोल सकती है मोदी सरकार, टैक्स से लेकर रोजगार तक बजट में आम आदमी को ये उम्मीदें.
इंपोर्ट ड्यूटी कटौती के बाद देश में मोबाइल फोन का निर्माण सस्ता हो जाएगा और लोगों को कम दाम में फोन मिल पाएंगे. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 25 के तहत सरकार ने जनता के हित को देखते हुए ये फैसला लिया है. इसमें लिखा है कि कई मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट डयूटी को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है.
#NewsAlert 🚨 Just before Budget, govt issues notification on slashing import duty on mobile phone spare parts from 15% to 10%.
➡️ This move is expected to make made in India mobile phones more competitive for exports.#Budget2024 #MobilePhone #ImportDuty pic.twitter.com/oQPb6Unmgs
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) January 31, 2024
इस फैसले के तहत मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग में काम आने वाले कई पार्टस के ऊपर इंपोर्ट ड्यूटी कम कर दी गई है. बैटरी कवर, फ्रंट कवर मिडिल कवर, बैक कवर, मेन लेंस, जीएसएम एंटिना, सिम सॉकेट जैसे कई पार्ट्स जैसे कई प्रोडक्ट्स हैं जिन पर आयात शुल्क की कटौती की गई है.