नई दिल्ली: केरल के सबरीमाला मंदिर को लेकर विरोध प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है. मंदिर के कपाट खुलने के तीसरे दिन बाद लगातार यह प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए जा रहीं पत्रकार कविता जक्कल और महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा अब मंदिर से लौट रही हैं. केरल आईजी एस श्रीजीत ने कहा, हमने महिला श्रद्धालुओं से वहां की स्थिति के बारे में बताया. अब वे लोग यहां से लौट रही हैं. अब हमलोग उन्हें यहां से ले जा रहे हैं. उन्होंने लौटने का फैसला किया है.
ताजा जानकारी के अनुसार, गुस्साए श्रद्धालुओं ने मंदिर के मुख्य कपाट को ब्लॉक कर दिया है और महिलाओं को अंदर जाने से रोक दिया है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए केरल के गवर्नर के. सताशिवम ने केरल पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. केरल के डीजीपी जल्द ही गवर्नर से मुलाकात करेंगे.
Kerala: Journalist Kavitha Jakkal of Hyderabad based Mojo TV and woman activist Rehana Fatima are now returning from Sabarimala. Kerala IG says "We have told the female devotees about the situation, they will now be going back. So we are pulling pack. They have decided to return" pic.twitter.com/IO9TwcEj5V
— ANI (@ANI) October 19, 2018
आईजी एस श्रीजीत के बुलावे पर पत्रकार कविता जक्कल और महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा उनसे मिलने पहुंची हैं. दोनों महिलाएं पुलिस की निगरानी में सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए शुक्रवार सुबह को चली थीं.
Pathanamthitta: Journalist Kavitha Jakkal of Hyderabad based Mojo TV and woman activist Rehana Fatima move to the office where the two have been called by Inspector General S Sreejith. #SabarimalaTemple pic.twitter.com/F4xFZieWOI
— ANI (@ANI) October 19, 2018
वहीं सबरीमाला मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा है कि वो मंदिर को बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे अगर हर आयु की महिलाओं को प्रवेश कराया जाएगा. पुजारियों ने सुबह की पूजा पूरी कर ली है. लेकिन इस बात पर असमंजस की स्थिति है कि वर्तमान हाल को देखते हुए शाम की पूजा होगी या नहीं. सबरीमाला: लगातार तीसरे दिन मंदिर के बाहर हंगामा जारी, प्रवेश द्वार के पास पहुंची 2 महिलाएं
People of all ages will be allowed to go there. But at the same time we won't allow it to be a place where activists can come&showcase their power. It can't be a place where they prove certain points of theirs: State Devaswom (religious trusts) Minister #SabarimalaTemple #Kerala pic.twitter.com/5a4MvZYN0f
— ANI (@ANI) October 19, 2018
इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) एस श्रीजीत ने श्रद्धालुओं से कहा है कि पुलिस सबरीमाला में कोई मुद्दा नहीं उठाएगी और हम आपके साथ या भक्तों के साथ टकराव नहीं चाहते हैं. हम केवल कानून का पालन कर रहे हैं. मैं उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहा हूं और यहां कि स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दूंगा.
Police will not create any issue in Sabarimala and we don't want a confrontation with you devotees. We are only following the law. I will be discussing with the higher authorities and brief them on the situation: Inspector General S Sreejith to devotees. #SabarimalaTemple #Kerala pic.twitter.com/regVHNZ3bE
— ANI (@ANI) October 19, 2018
वहीं सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए जा रही दो महिलाओं में एक सामाजिक कार्यकर्ता रेहाना फातिमा के घर पर लोगों ने तोड़-फोड़ की है. पुलिस ने बताया कि मोटर बाइक से आए दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना सुबह की है.