लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) जिले में शनिवार को रहस्यमयी परिस्थितियों में एक 45 वर्षीय पत्रकार और उसके दोस्त की मौत होने से सनसनी मच गई. मृतकों की पहचान हिंदी दैनिक में काम करने वाले पत्रकार राकेश सिंह (Rakesh Singh) और पिंटू साहू (Pintu Sahu) के तौर पर हुई है. फ़िलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान की हत्या का आरोपी और तीन लाख रुपये का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दारोगा और सिपाही घायल
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कोतवाली देहात (Kotwali Dehat) थाना के अंतर्गत कलवारी गाँव (Kalvari) में स्थित राकेश के घर पर हुई. घटना के बाद दोनों को लखनऊ (Lucknow) के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर (KGMU Trauma Centre) में रेफर किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. प्राथमिक तौर पर दोनों के मौत की वजह आग में जलने से हुई है. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.
घटनास्थल का दौरा करने वाले बलरामपुर के एसपी देव रंजन वर्मा (Dev Ranjan Verma) ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि घटना के वक्त मृतक संभवत: अपने कुछ परिचितों के साथ बैठे थे और इस बीच बहस हो गई. जिसके बाद उनमें से किसी ने आग लगाई और मौके से फरार हो गया.
एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा, "दरवाजा बाहर से बंद पाया गया है. आग केवल मृतक के कमरे में ही लगी थी. फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और जल्द ही उनके प्राथमिक निष्कर्षों का खुलासा किया जायेगा." पुलिस ने बताया कि घटना के दिन बच्चों के साथ मृतक की पत्नी अपने माता-पिता के घर गई थी.