Cabinet Secretariat Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, कैबिनेट सेक्रेटियाट में भर्तियां निकाली गई है. गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, कैबिनेट सेक्रेटियाट ने कुछ समय पहले डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे.
ये पोस्ट डीएफओ टेक्निकल ग्रुप बी के लिए है. इस भर्ती के मध्याम से कुल 160 पद भरें जानेवाले है. इस नौकरी की आवेदन की तारीख शुरू हो चुकी है. 21 सितंबर से इसकी शुरुवात हो चुकी है और इसके आवेदन करने की आखरी तारीख 21 अक्टूबर है. ये भी पढ़े :CCL Recruitment 2024: परीक्षा दिए बिना मिलेगी सीधे नौकरी, सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के लिए निकाली भर्तियां, जाने डिटेल्स
इन पोस्ट्स के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस या फिर आईटी या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में से किसी एक सब्जेक्ट में बीई या बीटेक की डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ उम्मीदवारों को गेट की परीक्षा पास करना भी जरुरी है. इसके लिए 30 साल की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते है.
इन पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कैबिनेट सेक्रेटियाट की ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in. पर जाना होगा, इसके बाद वे आवेदन कर सकते है. इसके साथ ही इन पोस्ट्स की डिटेल भी इस वेबसाइट से जान सकते है.
इन पोस्ट्स के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी. गेट के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू होगा और फिर इनका सिलेक्शन किया जाएगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद कैंडिडेट को आखिर में मेडिकल एग्जाम भी देना होगा.
इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को ऑफलाइन भी आवेदन वेबसाइट में दिए गए पते पर भेजना होगा. फॉर्म डाउनलोड करने की लिंक वेबसाइट में उम्मीदवारों को मिल जाएगी.