JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने जेएनयू विश्वविद्यालय सर्वर रूम के सभी रिकॉर्ड जब्त कर फॉरेंसिक में जांच के लिए भेजा
राजधानी के जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस लगातार निशाने पर बनी हुई है. इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जनवरी से 5 जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) सर्वर में उपलब्ध सभी रिकॉर्डिंग को जब्त कर लिया है. साथ ही इसे फॉरेंसिक में जांच के लिए भेज दिया है.
नई दिल्ली. राजधानी के जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस लगातार निशाने पर बनी हुई है. इसी बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 जनवरी से 5 जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) सर्वर में उपलब्ध सभी रिकॉर्डिंग को जब्त कर लिया है. साथ ही इसे फॉरेंसिक में जांच के लिए भेज दिया है. बताना चाहते है कि दिल्ली पुुलिस (Delhi Police) इस घटना में शामिल संदिग्धों को नोटिस भेजकर लगातार उनके बयान दर्ज कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार अधिकतर लोग खुद को फंसाने का आरोप लगाकर हिंसा में शामिल न होने की बात कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों के नाम जरूर जारी किये थे.
वही इससे पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा था कि जेएनयू हिंसा से पहले उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को कम से कम चार बार पत्र लिखकर जेएनयू छात्र संघ के साथ संवाद करने की पहल करने की बात कही थी. यह भी पढ़े-JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष, दो अन्य से की पूछताछ
ANI का ट्वीट-
गौरतलब है कि 5 जनवरी कोजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में शाम के वक्त नकाबपोशों हमलावर घुस आए थे. साथ ही इन लोगों ने छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था, जिसमें करीब 30 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना को लेकर पुरे देश से तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी. कैंपस में इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बन गया था.