जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी का बयान, कहा- घाटी में 96 में से 17 टेलीफोन एक्सचेंज चालू, 35 इलाकों में ढील, लोगों को आवाजाही में छूट

जम्मू कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. घाटी के 35 इलाकों में ढील दी गई. सार्वजनिक परिवहन सेवा भी शुरू कर दी गई है. श्रीनगर के कई इलाकों में टेलीफोन सेवा बहाल की जा चुकी है.

जम्मू-कश्मीर ( File Photo Credits-PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के 12 दिन बाद शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में 2G इंटरनेट सेवाएं बहाल की गई. जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ और उधमपुर में इंटरनेट सेवाएं शुरू हो गईं. इसके अलावा घाटी के 17 टेलिफोन एक्सचेंज पर लैंडलाइन सेवा शुरू कर दी गई. जम्मू कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल (Rohit Kansal) ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं. घाटी के 35 इलाकों में ढील दी गई. सार्वजनिक परिवहन सेवा भी शुरू कर दी गई है. श्रीनगर के कई इलाकों में टेलीफोन सेवा बहाल की जा चुकी है. उन्होंने बताया बताया कि कश्मीर के 96 में से 17 टेलीफोन एक्सचेंज चालू हो गए हैं. घाटी में कई दिनों से बंद स्कूल अब सोमवार से खुल जाएंगे.

प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने बताया धारा 370 खत्म करने के बा अब तक कोई बड़ी या अप्रिय घटना नहीं हुई है. सार्वजनिक परिवाहन शुरू कर दिए गएहैं. ग्रामीण इलाकों से सामान्य आवाजाही की उत्साहजनक रिपोर्ट मिल रही है. रोहित कंसल ने कहा हम हालात तेजी से सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्राथमिक स्कूलों के साथ सभी स्कूलों को खोलने के लिए उत्सुक हैं। जैसा कि हमने शु्क्रवार को बताया कि सोमवार से सरकारी कार्यालय पूरी तरह से खुल जाएंगे. जम्मू के किश्तवाड़ में धारा 144 हटा दी गई है.

रोहित कंसल ने कहा कि हमे आशा है कि कल शाम तक कुछ और इलाकों से प्रतिबंध हट जाएगा. लैंडलाइन और मोबाइल सभी जम्मू में काम कर रहे हैं. 5 जिलों में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया है. सभी प्रतिबंधित इलाकों में ऑफिसर स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं. जहां कहीं भी जरूरत पड़ रही है, वहां प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. कंसल के मुताबिक, अस्पताल, मेडिकल फैसिलिटीज, नेशनल हाईवे और एयरपोर्ट अभी भी सामान्य स्थिति में काम कर रहे हैं.

Share Now

\