जम्मू कश्मीर: पाक की नापाक हरकतें जारी, पुंछ में फिर तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ( Photo Credit: PTI )

भारत की ओर से तमाम सबक सिखाए जाने के बाद भी पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतों का सिलसिला जारी है. सीजफायर उल्लंघन की अपनी पुरानी आदत के शिकार पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाक की ओर से तड़के लगभग साढ़े 4 बजे मोर्टार भी दागे गए. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की और लगभग साढ़े 7 बजे गोलीबारी बंद हुई.

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से दोनों देशो के बीच बढ़ रहे तनाव के बाद से पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पाक द्वारा सीमा पर मोर्टार का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पाक के सीजफायर उल्लंघन के कारण पिछले कई दिनों से एलओसी पर लगातार तनाव के हालात बने हुए हैं. यह भी पढ़ें- बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब लंदन में खालिस्तानियों से हाथ मिलाकर भारतीयों पर कराया हमला

इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ समेत एलओसी और इंटरनैशनल बॉर्डर के पास तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. भारतीय सेना के जवान भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी और अखनूर सेक्टर में उल्लंघन किया गया था. इससे पहले बुधवार की सुबह पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में 10:30 बजे के करीब गोलीबारी की. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया.