बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब लंदन में खालिस्तानियों से हाथ मिलाकर भारतीयों पर कराया हमला
लंदन में भारतीयों पर हमला (Photo Credit-ANI)

भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) समर्थित खालिस्तानियों (Khalistanis) ने ब्रिटेन में भारतीयों पर हमला किया है. यह हमला शनिवार को भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर खड़े हुए ब्रिटिश भारतीय लोगों पर हुआ. हमलावरों ने सिर पर सिख पगड़ी पहनी हुई थी. ये लोग भारतीय मूल के लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे और लोग 'नारा-ए-तकबीर' और 'अल्लाह-उ-अकबर' के नारे लगा रहे थे. इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ माना जा रहा है. जो विदेशों में भारतीय मूल के लोगों को निशाना बना रहा है.

दरअसल, लंदन में शनिवार को भारतीय उच्चायोग के बाहर कई भारतीय अपने काम के लिए इकट्ठा थे. तभी खालिस्तान समर्थक वहां पहुंच गए. पहले उन्होंने भारत विरोधी नारेबाजी की और इसके बाद खालिस्तानी और पाकिस्तान झंडे को लहराते हुए भारतीयों पर हमला किया. इस दौरान खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों को पीटा. जब यह हमला किया गया उस समय भारतीय उच्‍चायोग के बाहर अपने अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे थे. यह भी पढ़ें- घबराए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ FATF में लगाई गुहार, ग्रे लिस्ट के बाद अब ब्लैक लिस्ट में आ सकता है पाक का नाम

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ चुका है. पाकिस्तान की इस कायराना हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद भारत की ओर से कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट सहित अन्य कुछ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. जिसमें जैश के आतंकियों सहित कई ISI एजेंट भी मारे गए थे.

भारत की हवाई कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है एक ओर जहां सीमा पर पाक का आतंक जारी है वहीं दूसरी ओर विदेश में पाक अब खालिस्तानियों की मदद से भारतीयों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. बता दें, खालिस्तान समर्थकों को पाकिस्तान की आईएसआई से समर्थन मिलता है. अब इन समर्थकों के जरिए भारतीयों पर हमले करा रहा है.

बता दें कि बीते दिनों में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर पूरी दुनिया पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना रही है. भारतीय विदेशों में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर लंदन की सड़कों पर 16 फरवरी को भारतीयों ने बड़ा प्रदर्शन किया था. इस दौरान भारतीयों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.