श्रीनगर में आतंकी हमला, CRPF पर किया ग्रेनेड से हमला, एक स्थानीय नागरिक की घायल- सर्च ऑपरेशन शुरू
भारतीय सेना/ फाइल फोटो (Photo Credits: IANS/File)

श्रीनगर:- जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद वहां की हालात सामन्य हो रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकियों को यह अमन रास नहीं आ रहा है. यही कारण हैं कि आतंकी घात लगाकर हमला कर रहे हैं. श्रीनगर ( Srinagar) के हबाक चौक ( Habak Chowk) पर आतंकियों (Terrorists) ने सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) कर दिया. इस आतंकी हमले में एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया. इस आतंकी हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया था. पिछली मुठभेड़ 40 दिन पहले हुई थी. पुलिस ने बताया कि अनंतनाग निवासी आतंकवादी जाहिद हसन गधांजी संगठन में कुछ दिन पहले ही शामिल हुआ था और राज्य पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा चारसू क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाने के दौरान उसने समर्पण करने से इंकार कर दिया था.

गौरतलब हो कि नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा था कि लगभग 250 पाकिस्तानी आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LOC) के पार तैनात हैं और हर दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नियंत्रण रेखा के पार लगभग 20 से 25 सक्रिय आतंकी लॉन्च पैड हैं और भारत स्थिति की निगरानी कर रहा है. जनरल नरवने ने कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में फिर से आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए हैं.