J&K: कुलगाम से लापता जवान जावेद अहमद वानी को सुरक्षाबलों ने ढूंढ निकाला, मां ने जताया आभार
जवान जावेद अहमद वानी | Twitter

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले से पिछले हफ्ते लापता हुआ सेना का एक जवान मिल गया है. पुलिस ने गरुवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में तैनात जावेद अहमद वानी शनिवार को अपने पैतृक स्थान कुलगाम जिले से उस समय लापता हो गए, जब वह छुट्टी पर आए थे. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सेना के लापता जवान को कुलगाम पुलिस ने ढूंढ लिया है. मेडिकल जांच के तुरंत बाद संयुक्त रूप से पूछताछ शुरू होगी. आगे की जानकारी दी जाएगी.’’ J&K: श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED बरामद, सुरक्षाबलों का काफिला था निशाने पर.

पुलिस ने सेना के जवान को ढूंढ़ने के लिए 5 दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने वानी के लापता होने के संदर्भ में पूर्व में कोई विवरण नहीं दिया था, लेकिन आशंका थी कि आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया. सेना के जवान के मिलने के बाद उनकी परेशान मां ने अपने बेटे का पता लगाने में समर्पित प्रयासों के लिए सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया.

जवान की मां ने सुरक्षाबलों का जताया आभार 

25 वर्षीय जावेद अहमद वानी कुलगाम के अश्थल के रहने वाले हैं. उनकी पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में हुई थी. वह वहां से छुट्टी लेकर अपने घर कुलगाम आए हुए थे. पिछले शनिवार रात करीब 8 बजे वह अपनी आल्टो कार से खाने-पीने का सामान लेने के लिए चावलगाम की ओर निकले थे. लेकिन जब घर आने में विलंब होने लगा तो सभी विचलित हुए और परिवार सहित पड़ोसियों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी.

पुलिस की तलाशी के दौरान उनकी कार खुली हुई बरामद हुई. कार से वानी की चप्पलें और खून के निशान मिले. जिसको देखकर परिवार ने आतंकवदियों द्वारा अपहरण की आशंका जताई थी. इसके बाद वानी की तलाशी और तेज कर दी गई. खोजबीन के लिए सेना और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाई. अब वानी सुरक्षित मिल गए हैं, उनके मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों और परिवार ने राहत की सांस ली.