J&K: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर IED बरामद, सुरक्षाबलों का काफिला था निशाने पर
Indian Army | Image: PTI

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. आतंकियों ने एक बड़े हमले का षड्यंत्र रचा, जिसे सुरक्षाबलों ने असफल कर दिया. आतंकियों ने श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर जंगम फ्लाईओवर पर पॉवरफुल आइईडी लगा रखी थी. सोमवार सुबह श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर जंगम फ्लाईओवर पर एक विस्फोटक पाया गया, जिससे जम्मू-कश्मीर अधिकारियों को सड़क पर यातायात रोकना पड़ा. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और IED को निष्क्रिय कर दिया गया. J&K: अरनिया सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने घुसपैठिए को किया ढेर.

संदिग्ध वस्तु दिखने के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए. India Today ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पट्टन इलाके में जंगम फ्लाईओवर पर एक संदिग्ध वस्तु पाई गई, जिसके IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) होने का संदेह था. सीआरपीएफ अधिकारियों द्वारा पुलिस को सूचित करने के तुरंत बाद, सेना की 29 आरआर के साथ उनकी टीमें मौके पर पहुंचीं और बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.

BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि अरनिया सेक्टर की जाबोवाल सीमा चौकी के निकट घुसपैठिए ने बीएसएफ कर्मियों की बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी कर उसे मार गिराया.

इससे पहले, 25 जुलाई को सांबा जिले के रामगढ़ में बीएसएफ ने उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था.