J&K School Closed Today: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते सरकार का फैसला, घाटी के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद; आदेश जारी

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने घाटी के सभी स्कूलों को आज यानी सोमवार, 21 अप्रैल को बंद रखने का निर्णय लिया है.

(Photo Credits AI)

Jammu &Kashmir  School Closed Today: जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने घाटी के सभी स्कूलों को आज यानी सोमवार, 21 अप्रैल को बंद रखने का निर्णय लिया है, मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि कल, यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में फिर से बारिश हो सकती है, इसी के मद्देनज़र सरकार ने यह फैसला एहतियातन लिया है, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की मुसीबत से बचाया जा सके.

घाटी के सभी स्कूल सोमवार को रहंगे बंद

राज्य की स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से दी. उन्होंने लिखा, “लगातार खराब मौसम की स्थिति और पूर्वानुमान के मद्देनजर, यह निर्णय लिया गया है कि घाटी के सभी स्कूलों में कल (21 अप्रैल) एक दिन के लिए कक्षाएं स्थगित रहेंगी, यह निर्णय सभी छात्रों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है.” यह भी पढ़े: Ramban Landslide: जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन के बाद कई इमारतें और वाहन क्षतिग्रस्त; सीएम उमर अब्दुल्ला ने राहत और बचाव कार्य के दिए निर्देश; VIDEO

 बारिश को लेकर IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 22 से 28 अप्रैल तक मौसम सामान्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है, हालांकि 25 अप्रैल को कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं।

रामबन में बादल फटने से तीन की मौत

रविवार सुबह रामबन जिले के सेरी बागना इलाके में बारिश के बाद बादल फटने की घटना हुई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. प्रशासन और पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू कर करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया. प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में रहें.

Share Now

\