J&K: श्रीनगर एनकाउंटर में 2 पाकिस्तानी आतंकियों का खात्मा, CRPF पर हुए हमले में थे शामिल
सेना के जवान (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: मध्य कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में इस वक्त सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे और पिछले दिनों सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले में शामिल थे. मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. J&K सुरक्षा बलों ने अतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद और पिस्टल बरामद.

पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की. इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों ने घाटी में दो अलग अलग मुठभेड़ों में 2 आतंकियों को मार गिराया. एक एनकाउंटर अनंतनाग जिले के सिरहामा इलाके में हुआ तो दूसरा कुलगाम में हुआ. दोनों ही एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के हाथ कामयाबी लगी है. कुलगाम में एनकाउंटर में ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया. तो वहीं सेना के जवानों ने अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर निसार को ढेर कर दिया.

कश्मीर के IGP विजय कुमार ने शनिवार को कहा, इस साल तीन महीनों में अब तक कुल 45 आतंकी मारे गए हैं। जिसमें से 2-3 बहुत बड़े कमांडर शामिल हैं। आतंकियों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान जारी रहेगा.