श्रीनगर: सुरक्षाबलों और पत्रकार बुखारी की हत्या करनेवाले आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

राज्य के डीजीपी एसपी वैद के अनुसार आतंकियों के बारे सूचना मिलने के बाद श्रीनगर के बटमालू में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जब सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने एकाएक फायरिंग करने लगा

सुरक्षा बल के जवान (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बटमालू में रविवार सुबह को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. ताजा जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बटमालू में सुरक्षा बलों के जवानों  ने लश्कर कमांडर  नवीद जट्ट वको घेर लिया है. हाल ही में, लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकी नवीद जट्ट उर्फ हंजला/छोटा को शोपियां में आतंकियों के जनाजे में देखा गया था.  इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है

राज्य के डीजीपी एसपी वैद के अनुसार आतंकियों के बारे सूचना मिलने के बाद श्रीनगर के बटमालू में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जब सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने एकाएक फायरिंग करने लगा. दोनों तरफ से हो रही फायरिंग के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) का एक जवान शहीद हो गया.

एसपी वैद ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुठभेड़ के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल भी हुआ है. साथ ही 2 सीआरपीएफ जवान भी जख्मी हुए हैं.

आतंकियों के इस हमले के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी है. वही इस हमले  के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस और आतंकियों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है.

Share Now

\