जम्मू-कश्मीर: डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा- पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकियों को भेजने की कोशिश जारी, सुरक्षाबल हर साजिश को कर रहे नाकाम
DGP दिलबाग सिंह (Photo Credit: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (DGP Dilbag Singh) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) बार-बार अपने लॉन्चिंग पैड्स से आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसे कई प्रयासों को पहले भी नाकाम किया जा चुका है और भविष्य में भी नाकाम किया जाएगा. डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, आज सीमा और हमारी स्थिति पर आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा, "मुझे अपने अधिकारियों द्वारा फील्ड से यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सुरक्षा ग्रिड सीमा के साथ-साथ आंतरिक क्षेत्रों में भी मजबूती से काम कर रही है."

डीजीपी दिलबाग सिंह ने आगे कहा, "कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं, जिसके बाद इस महीने में अब तक 48 आतंकवादी मारे गए हैं. " उन्होंने बताया, इस वर्ष के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित बड़ी संख्या में आतंकवादियों सहित लगभग 128 आतंकवादी मारे गए हैं. उनमें से लगभग 70 हिजबुल मुजाहिदीन के हैं, लगभग 20 जैश-ए-मोहम्मद के थे, जबकि लगभग 20 लश्कर-ए-तैयबा के हैं. यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के मारे जाने के बाद डोडा जिला 'आतंकवादी-मुक्त' हो गया: J-K डीजीपी दिलबाग सिंह. 

डीजीपी ने कहा कि, "दक्षिण कश्मीर जो आतंकवादियों का अड्डा बन गया था वहां आतंकवादियों की संख्या में कमी आई है. वास्तव में, जो युवा इनसे उकसाए जाते थे, उनमें भी कमी आई है. हमने ऐसे बच्चों और उनके परिवारों की मदद की. वर्तमान में, नए आतंकवादियों में से केवल 24 ही सक्रिय हैं, यहां तक कि घुसपैठ ग्रिड भी बहुत मजबूती से काम कर रहा है."

इससे पहले आज डीजीपी सिंह ने बताया कि बिजबेहरा में तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और पांच साल के एक लड़के की हत्या करने वाले दो आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है. डीजीपी ने कहा कि अनंतनाग के वाघमा बिजबेहारा में एक मुठभेड़ में ये आतंकवादी मारे गए.