कोरोना वायरस इस वक्त पूरी दुनिया के लिए एक ऐसी मुसीबत बनकर उभरा है जिससे निजात पाने के लिए हर देश एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. हर देश एक दूसरे से सहायता की उम्मीद कर रहा है. इसमें भारत सबसे आगे है. भारत ने इस मुश्किल की घड़ी में अमेरिका, ब्रिटेन, इस्राइल समेत कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन मेडिसिन भेज चूका है. वहीं सभी देश इस मदद के लिए भारत का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. लेकिन भारत का सबसे करीबी और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस मुसीबत की घड़ी में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भेजने वाला पाकिस्तान अब खौफनाक साजिश रच रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने पाक कि पोल खोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में कई आतंकी कैंप आ चुके हैं. अब पाकिस्तान कोरोना वायरस से संक्रमित आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में है. दिलबाग सिंह के अनुसार पाकिस्तान की हद में बने आतंकी कैंपों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. अब पाकिस्तान इन ही कोरोना के मरीज आतंकियों को कश्मीर में धकेलने के प्रयास कर रहा है जो चिंता की बात है.
दिलबाग सिंह ने बताया कि इस बात के पक्के सबूत हैं कि आतंकी कैंप इस समय कोरोना वायरस से ग्रसित हैं. जिनका इलाज पाकिस्तानी सेना कराने के बजाय उन्हें हथियार देकर कोरोना फैलाने और मासूमों का खून बहाने के लिए भेजने की फिराक में हैं. उन्होंने यह बताया कि कुछ दिनों पहले खुफिया विभाग ने एक आतंकी का फोन टैप किया था. यह आतंकी अपने परिवार से बात करते हुए बता रहा है था उसके कई साथी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
गौर करें कि पिछले 10 दिनों से एलओसी और कश्मीर में आतंकी और पाक सेना अपना फन फिर से उठाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं भारतीय सेना अभी तक उनके हर नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए कई आतंकियों को जहन्नुम भेज चुकी है. बता दें कि शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं.
ANI ट्वीट:-
#WATCH "What we have heard is that till now, Pakistan used to export terrorists, now they will export coronavirus positive patients to infect people in Kashmir. It is a matter of concern," says, Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh pic.twitter.com/lx90yErJKW
— ANI (@ANI) April 22, 2020
इससे पहले सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि ऐसे समय में जब भारत कोरना वायरस से लड़ने के लिए दुनिया को दवाएं और मेडिकल टीम भेज भेजकर मदद कर रहा है, वहीं पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात कर रहा है. फिलहाल अभी तक कई आतंकियों सेना ने घुसपैठ और हमला करने दौरान मार चुकी है लेकिन कोरोना वायरस का ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया. लेकिन पाकिस्तान भारत के अमन-चैन में खलल डालने के लिए कुछ भी कर सकता है.