J&K: अनंतनाग में मुठभेड़ का तीसरा दिन, एक और जवान शहीद; कोकेरनाग के जंगलों में गोलीबारी जारी

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. आतंकियों से एनकाउंटर में देश ने एक और जवान को खो दिया है. इस मुठभेड़ में सेना अपने तीन ऑफिसर समेत चार जाबांजों को खो चुकी है. इस बीच भारतीय सेना आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में मोर्चा संभाले हैं.

Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है. आतंकियों से एनकाउंटर में देश ने एक और जवान को खो दिया है. इस मुठभेड़ में सेना अपने तीन ऑफिसर समेत चार जाबांजों को खो चुकी है. इस बीच भारतीय सेना आतंकियों के खात्मे के लिए घाटी में मोर्चा संभाले हैं. सुरक्षा अधिकारी ने बताया. 'अनंतनाग ऑपरेशन में एक और जवान शहीद हो गया है. वह कल से लापता बताया जा रहा था. अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त सुरक्षा अभियान के दौरान, बलों ने ड्रोन का उपयोग करके संदिग्ध आतंकवादी ठिकाने पर ग्रेनेड गिराए. क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाने के लिए सैनिकों द्वारा ग्रेनेड लांचर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.' J&K: कैसे TRF का मुखौटा पहनकर पाकिस्तान कश्मीर में फिर लाना चाहता है आतंक का पुराना दौर, ये है असली मकसद.

शुक्रवार सुबह से सेना के 10 विशेष दस्ते घाटी के जंगलों में उतरे और आतंकियों की तलाश तेज कर दी. अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. संभावना है कि एनकाउंटर के बाद ये आतंकी जंगलों में जाकर छिप गए हैं.

बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैन्य अधिकारी शहीद हो गए. शुक्रवार को इस मुठभेड़ में एक और जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के कोकेरनाग वन क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. अधिकारियों ने कहा,'' ड्रोन से की जा रही निगरानी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छुपने की जगह पर मोर्टार के गोले दागे हैं.'' उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है. J&K: पीर पंजाल रेंज क्यों है सेना के लिए बड़ी चुनौती? यहीं के पहाड़ और जंगल बन रहे हैं आतंकवादियों का ठिकाना.

धमाकों से गूंज रहे कोकेरनाग के जंगल

शुक्रवार सुबह वन क्षेत्र से ताजा विस्फोटों और भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं, और दोपहर तक जारी रहीं क्योंकि तलाशी अभियान जारी है. यह एनकाउंटर बुधवार को अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुआ था. अनंतनाग एनकाउंटर में अब तक कुल 4 की शहादत हुई है. आज जान गंवाने वाले चौथे जवान की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है.

इससे पहले बुधवार को सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर (कर्नल) मनप्रीत सिंह, कंपनी कमांडर (मेजर) आशीष, और जम्मू-कश्मीर पुलिस डीएसपी हुमायुं शहीद हो गए थे.

Share Now

\