श्रीनगर: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिशों से बाज नहीं आ रहा है. रविवार को पाकिस्तानी घुसपैठियों ने जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की जिसे सेना ने नाकाम कर दिया और 2 घुसपैठियों को ढेर कर दिया. हालांकि घुसपैठियों से हुई इस मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हो गए हैं और एक सुरक्षा बल का जवान घायल हो गया है. इसके अलावा कुलगाम जिले में हुई एक मुठभेड़ में सेना के जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन मुठभेड़ स्थल पर हुए एक विस्फोट में 6 नागरिकों की मौत हो गई है.
एक सैन्य अधिकारी ने अपना नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी है कि सुंदरबनी में मारे गए दोनों घुसपैठियों को बार्डर एक्शन टीम (बीएटी) का सदस्य माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान, प्रशिक्षित आतंकवादी शामिल होते हैं.
राजौरी में 2 घुसपैठिए ढ़ेर, 3 सैनिक शहीद
बताया जा रहा है कि नियंत्रण रेखा के करीब सुंदरबनी सेक्टर में सशस्त्र हथियारों से लैस दो घुसपैठियों और सेना के बीच रविवार दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर भयंकर मुठभेड़ हुई. जिसके बाद गश्ती दल ने दो घुसपैठियों को मार गिराया और 2 एके 47 रायफल सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया.
इस मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गए हैं और एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हेलीकॉप्टर के जरिए ऊधमपुर के आर्मी कमांड अस्पताल में लाया गया. फिलहाल घायल सैनिक का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद
कुलगाम में 3 आतंकी ढेर, 6 नागरिकों की मौत
उधर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने कुलगाम के एक गांव को चारों ओर से घेर लिया, जिसके बाद आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, जबकि सेना के दो जवान घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वहां के नागरिकों से कई बार आग्रह किया था कि जब तक इस स्थान को सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक वे मुठभेड़ स्थल से दूर रहें, बावजूद इसके वहां दर्जनों लोग पहुंच गए. मुठभेड़ के दौरान हुए एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 6 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज वहां के अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.