केरल बाढ़ पीड़ितों की जान बचाने वाले रियल लाइफ हीरो जिनीश जेरोन की हादसे में मौत

केरल में आई भीषण बाढ़ के दौरान कई लोगों की जान बचाने वाले रियल लाइफ हीरो की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. 24 साल के जिनीश जेरोन की मौत ट्रक के चपेट में आने से हुई उस दौरान वे अपनी बाइक सफर कर रहे थे.

केरल बाढ़ पीड़ितों का रियल लाइफ हीरो जिनीश जेरोन (Photo Credit- Twitter)

तिरुवनंतपुरम: केरल में आई भीषण बाढ़ के दौरान कई लोगों की जान बचाने वाले रियल लाइफ हीरो की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. 24 साल के जिनीश जेरोन की मौत ट्रक के चपेट में आने से हुई उस दौरान वे अपनी बाइक सफर कर रहे थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद जिनीश को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. जिनीश जेरोन तिरुअनन्तपुरम के रहने वाले थे.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त जिनीश अपने एक दोस्त के साथ तमिनलाडु की तरफ जा रहे थे. जिनिश का अंतिम संस्कार उन लोगों की उपस्थिति में किया गया जिन्हें उन्होंने बाढ़ के दौरान बचाया था. जिनिश का अंतिम संस्कार सेंट थॉमस चर्च कब्रिस्तान में किया गया. चेंगानूर के विधायक साजी चेरियन भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बता दें कि मौत के बाद जिनिश को पुंथुरा से सम्मानित किया गया. जिनीश की मौत से उनके क्षेत्र में शोक का माहौल है. यह भी पढ़ें- केरल बाढ़ त्रासदी: पैसों की बचत के लिए एक साल तक राज्य में नहीं होगा कोई समारोह

गौरतलब है कि जिनिश केरल के उस क्षेत्र से आते हैं जहां बाढ़ ने सर्वाधिक तबाही मचाई थी, और इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. यही नहीं जिनिश ने यह हौसला सरकार और स्थानीय प्रशासन की मदद के बिना दिखाया था. वे अपनी नाव लेकर बचाव मिशन पर निकले थे और उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की थी. उनके इस काम के लिए बाद में उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया था. यह भी पढ़ें- केरल बाढ़ पर राहुल गांधी ने कहा- जितनी करनी चाहिए थी, मोदी सरकार ने उतनी मदद नहीं की

Share Now

\