केरल बाढ़ पर राहुल गांधी ने कहा- जितनी करनी चाहिए थी, मोदी सरकार ने उतनी मदद नहीं की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Photo Credit: ANI )

कोच्ची. केरल में आई सदी की सबसे बड़ी बाढ़ के बाद हर तरह वहां के लोगों की मदद करने की कोशिश जारी है. ऐसे में अब केरल में नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है. मंगलवार को राहुल गांधी भी केरल पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. अपने इस दौरे के ठीक दूसरे दिन राहुल गांधी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जैसी मदद बाढ़ पीड़ितों को मिलनी चाहिए थी वैसी नहीं मिल रही है.

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां केरल में लोगों को सपोर्ट करने आया हूं. रिस्थिति पर राजनीति करना मेरी मंशा नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं इस आपदा पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. राहुल ने कहा कि कल कई कैंपों में गया था जहां मेरी मुलाकात हुई. जिसके बाद मैंने सीएम केरल के मुख्यमंत्री से भी बात की है. बाढ़ में जिनका मकान ढह गया है उसका निर्माण कार्य जल्दी होना चाहिए. वहीं घोषित मुवाजा भी जल्दी से जल्दी लोगों तक पहुंचना चाहिए.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि देश में दो विजन हैं, जिसमें एक सेंट्रलाइज्ड और दूसरा डिसेंट्रलाइज्ड विजन है. दोनों में जिसमें से एक सिर्फ विचारधारा का सम्मान करता है, जो नागपुर पर आधारित है और दूसरा संस्कृति का सम्मान करता है.

गौरतलब हो कि केरल में इस महीने आई सदी की सबसे भयंकर बाढ़ में भारी जान-माल की क्षति हुई है. बाढ़ ने लाखों लोगों को बेघर कर दिया है, जो अब भी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं. इस बाढ़ के कारण केरल में करीब 400 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 17 लाख लोग बेघर हो गए हैं.