Jind-ramgarh ByPoll result 2019: वोटों की गितनी शुरू, खिलेगा कमल या बाजी मारेंगे राहुल गांधी

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. बता दें कि उपचुनाव व्यापक रूप से शांतिपूर्ण रहा. अगस्त 2018 में इनेलो से दो बार विधायक रहे हरि चंद मिड्ढा के निधन के कारण यह उपचुनाव हुआ. कांग्रेस ने जींद से अपने बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

हरियाणा के जींद उप चुनाव का परिणाम आज सामने आएगा. वोटों की गिनती अर्जुन स्टेडियम के बहु-उद्देशीय हॉल में केन्द्र बनाया गया है. वहीं इस दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बता दें कि काउंटिंग के दौरान पैरा- मिलिट्री फोर्सेज, पुलिस और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मीयों को तैनात किया गया है. वहीं चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी.

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. बता दें कि उपचुनाव व्यापक रूप से शांतिपूर्ण रहा. अगस्त 2018 में इनेलो से दो बार विधायक रहे हरि चंद मिड्ढा के निधन के कारण यह उपचुनाव हुआ. कांग्रेस ने जींद से अपने बड़े नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की ओर से कृष्ण मिढ्ढा प्रत्याशी हैं. चुनावी मैदान में कुल 21 उम्मीदवार हैं लेकिन मुकाबला 4 प्रत्याशियों के बीच है.

यह भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने राहुल गांधी को 'हाइब्रिड प्रजाति' का बताया, कहा- पिता मुस्लिम, मां क्रिश्चियन तो बेटा ब्राह्मण कैसे?

 

गौरतलब हो कि इस बार के हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर हुए बहुकोणीय उपचुनाव के लिए 1.72 लाख में से करीब 75 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. जींद में 1.72 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। 1.7 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग का लगभग 50 प्रतिशत और जाटों का लगभग 25 प्रतिशत वोट है.

इस बार के कांटे की टक्कर इन चार प्रमुख दलों - सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और नवगठित जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के लिए एक परीक्षा है. इस चुनाव में चार मुख्य उम्मीदवार रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस), कृष्ण मिड्ढा (बीजेपी), उम्मेद सिंह (इनेलो) और दिग्विजय चौटाला (जेजेपी) हैं. 

राजस्थान

राजस्थान उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. चुनाव मैदान में 20 उम्मीदवार हैं, लेकिन यह मुकाबला कांग्रेस की सफिया जुबैर खान, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सुखवंत सिंह और बसपा के जगत सिंह के बीच त्रिकोणीय बना हुआ है. अगर इस सीट को कांग्रेस जीत जाती है तो कांग्रेस 200 सदस्यीय सदन में अपने विधायकों की 100 कर लेगी. फिलहाल कांग्रेस के 99 विधायक हैं.

Share Now

\