Jharkhand: नौकरी के लिए बेरोजगार बेटे ने अपने ही पिता की गला रेतकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

हर मां-बाप अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर एक काबिल इंसान बनाने की कोशिश करते हैं. उनकी तमन्ना होती है कि बेटा उनका नाम रोशन करे और खूब कमाएं. लेकिन कई बार ऐसे सपने धरे के धरे रह जाते हैं. क्योंकि नौकरी न मिलने के कारण बच्चे ऐसी हरकत कर बैठते हैं जो पूरे परिवार को जीवनभर का दर्द दे जाता है. एक ऐसा ही बेहद हैरान और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला झारखंड से सामने आया है. सरकारी नौकरी की चाह में एक बेरोजगार बेटे ने अपने ही पिता को मार डाला. ताकि उनकी जगह उसे सरकारी नौकरी मिले. लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है.

जेल/गिरफ्तार (Photo Credits: File Photo)

रांची:- हर मां-बाप अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर एक काबिल इंसान बनाने की कोशिश करते हैं. उनकी तमन्ना होती है कि बेटा उनका नाम रोशन करे और खूब कमाएं. लेकिन कई बार ऐसे सपने धरे के धरे रह जाते हैं. क्योंकि नौकरी न मिलने के कारण बच्चे ऐसी हरकत कर बैठते हैं जो पूरे परिवार को जीवनभर का दर्द दे जाता है. एक ऐसा ही बेहद हैरान और रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला झारखंड से सामने आया है. सरकारी नौकरी की चाह में एक बेरोजगार बेटे ने अपने ही पिता को मार डाला. ताकि उनकी जगह उसे सरकारी नौकरी मिले. लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है.

दरअसल झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले के बरकाकाना में सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप (Central Workshop of CCL) में तैनात एक हेड सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण राम की हत्या हो गई. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने जब हत्या की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जिसे जानकर एक बार पुलिस भी हैरान रह गई. राम कृष्ण की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके अपने बेटे ने की थी. ताकि उनकी मौत के बाद सरकारी नौकरी उसे मिल जाए. Uttar Pradesh: दौलत के चक्कर में पिता और सौतेली मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, ऐसे रची थी साजिश.

मृतक राम कृष्ण बरकाकाना में सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप में हेड सिक्योरिटी गार्ड के पद पर नौकरी कर रहे थे. सीसीएल के प्रावधानों के अनुसार, ड्यूटी के दौरान अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसकी जगह पर उसके कानूनी आश्रित को नौकरी दी जाती है. इसी नौकरी की लालच में आरोपी बेटे ने अपने पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या का सामान और मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

Share Now

\