रांची: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है. हाल ही में गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से लौटने वाले तीन और लोग कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित पाए गए है. तीनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी (Nitin Madan Kulkarni) ने तीनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी की. कुलकर्णी ने कहा कि गिरिडीह (Giridih) के तीन और लोगों का टेस्ट देर रात कोविड-19 पॉजिटिव आया है. सभी हाल ही में सूरत से लौटे थे. रेल पटरियों पर चल रहे झारखंड के 20 श्रमिक बाल बाल बचे
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 160 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं. इससे पहले मुंबई से हाल ही में झारखंड के हजारीबाग पहुंचे एक प्रवासी श्रमिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. एक अधिकारी ने बताया कि श्रमिक के नमूने की जांच रांची स्थित रिम्स में हुई है. झारखंड में प्रवासी कामगारों को लेकर जा रहे वाहन की ट्रक से भिड़ंत, तीन लोगों की मौत
Three more from Giridih tested #COVID19 positive late night. All had returned from Surat recently. Total positive cases rise to 160: Nitin Madan Kulkarni, Jharkhand Health Secretary
— ANI (@ANI) May 11, 2020
भारत में अब तक कुल 62,939 कोरोनो वायरस के मामलों की पुष्टि हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 19,358 व्यक्ति इस जानलेवा वायरस से ठीक हुए है. वर्तमान में देश में काविद-19 के 41,472 सक्रिय मामले हैं. जबकि संक्रमण के कारण 2,109 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.