CAA के समर्थन में झारखंड में निकाली गई की रैली में पत्थरबाजी, दर्जनों घायल

सीएए समर्थन की इस रैली पर पथराव हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोहरदगा में हुए इस पथराव में दर्जनभर कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं. मौके पर उपस्थित बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने इस मामले पर कहा कि यह घटना निंदनीय है.

सीएए के समर्थन में रैली की तस्वीर (Photo Credits- PTI)

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं सीएए के समर्थन में भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. नागरिकता कानून के समर्थन में इसी तरह गुरुवार को बीजेपी ने झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा रैली निकाली. सीएए समर्थन की इस रैली पर पथराव हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोहरदगा में हुए इस पथराव में दर्जनभर कार्यकर्ता जख्मी हो गए हैं. मौके पर उपस्थित बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत ने इस मामले पर कहा कि यह घटना निंदनीय है.

पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. लोहरदगा जिले में यह रैली हिंदुवादी दल निकाल रहे थे. रैली पर अचानक कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया. जिससे अफरा-तफरी की स्थिति मच गई. उपद्रवियों ने इस दौरान रैली में शामिल लोगों पर पथराव किया. इतना ही नहीं कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- CAA प्रोटेस्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- विरोध के नाम पर हिंसा फैलाई तो यूपी पुलिस अपने अंदाज में निपटेगी.

घटना के बाद स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है. हमले के बाद आर्य वीर दल झारखंड प्रांत प्रभारी आचार्य शरदचंद्र आर्य ने कहा है कि हम शांतिपूर्ण रैली निकाल रहे थे, इस तरह पत्थरबाजी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पत्थरबाजी में कम से कम दर्जन भर लोगों को चोटें लगी हैं.

Share Now

\