Jharkhand Shocker: झारखंड के गोड्डा में बुजुर्ग दंपति की हत्या कर जला दी लाशें, अधजले कंकाल बरामद, दो गिरफ्तार
झारखंड के गोड्डा में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने कर दी और उनकी लाशें चुपचाप जला दी. पुलिस ने वारदात के एक हफ्ते बाद दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोड्डा, 26 फरवरी : झारखंड के गोड्डा में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या उनके पड़ोस में रहने वाले दो भाइयों ने कर दी और उनकी लाशें चुपचाप जला दी. पुलिस ने वारदात के एक हफ्ते बाद दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कैरासोल गांव में रहने वाले अनंत मडैया और उनकी पत्नी सावित्री देवी एक हफ्ते से लापता थे. उनके घर में कोई और नहीं था. गांव के लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पता चला कि उनका पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस ने घर की तलाशी ली तो खून के निशान मिले. यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव से पहले सपा के 8 विधायक बैठक से नदारद, अटकलों का बाजार गर्म
इसके बाद पड़ोसी वीरेंद्र मड़ैया और मिथिलेश मड़ैया को थाने बुलाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने दपंति की हत्या कर लाशें जला देने की बात कबूल की. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दोनों के अधजले कंकाल बरामद किए हैं. मृतक अनंत मडैया का खून लगा एक गमछा भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं.