Jharkhand: झारखंड में घर में घुसकर ग्राम प्रधान, उनके पुत्र और बहू की हत्या से सनसनी

झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित अड़की थाना क्षेत्र के कोदेलेबे गांव में अपराधियों ने ग्राम प्रधान कोड़े मुंडा, उनके पुत्र सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. यह वारदात उनके घर में घुसकर अंजाम दी गयी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रांची, 2 सितम्बर : झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित अड़की थाना क्षेत्र के कोदेलेबे गांव में अपराधियों ने ग्राम प्रधान कोड़े मुंडा, उनके पुत्र सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. यह वारदात उनके घर में घुसकर अंजाम दी गयी. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुई वारदात की सूचना पुलिस को गुरुवार देर शाम को मिली. इस सामूहिक हत्याकांड से ग्रामीण इतने भयभीत हैं कि किसी ने लगभग 24 घंटे तक पुलिस को इस बारे में सूचना तक नहीं दी.

जिस परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है, उसमें दो महिलाएं और एक नाबालिग बच्ची है. अपराधियों की धमकी की वजह से इनमें से कोई थाना जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. देर शाम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रहने वाले इस परिवार के दामाद कृष्णा मुंडा को किसी तरह इसकी जानकारी हुई. यह भी पढ़ें : बिहार के सीएम नीतीश का दावा, ‘हमलोगों ने भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया’

बताया जा रहा है कि इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे स्थानीय दबंगों का हाथ है. इसके पीछे वजह क्या है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना है कि दबंगों ने वारदात को अंजाम देने के बाद ग्राम सभा कर इस बारे में पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी दी थी. इस बीच शुक्रवार सुबह खूंटी जिला मुख्यालय से एक टीम गांव के लिए रवाना हुई है.

Share Now

\