Jharkhand: ‘लिवइन’ में रह रही युवती का मिला शव, पुलिस कांस्टेबल को हिरासत में लिया गया

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को ‘लिव-इन’ (बिना विवाह किए जीवनसाथी की तरह साथ रह रही) में रह रही महिला का शव यहां उसके आधिकारिक क्वार्टर से मिलने के बाद हिरासत में लिया गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

हजारीबाग (झारखंड), 21 दिसंबर: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को ‘लिव-इन’ (बिना विवाह किए जीवनसाथी की तरह साथ रह रही) में रह रही महिला का शव यहां उसके आधिकारिक क्वार्टर से मिलने के बाद हिरासत में लिया गया है. Forced to Sex: छात्रा पर यौन संबंध बनाने का दबाव डाला, परीक्षा में भी फेल किया, आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज

पीड़िता पास के एक पेट्रोल पंप में काम करती थी. पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला, जब कांस्टेबल परशुराम कुमार मंगलवार रात हजारीबाग पुलिस लाइन स्थित अपने क्वार्टर में वापस आया और उसने रिंकी का गला रेता हुआ देखकर शोर मचाया. कांस्टेबल की पत्नी का निधन हो चुका है.

युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि यह हत्या का मामला है और हिरासत में लिए गए पुलिस कांस्टेबल की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता.’’ इस मामले में प्राथमिकी अभी तक दर्ज नहीं की गई थी क्योंकि अधिकारी युवती के रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\