झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज अंसारी की पत्नी ने कहा 'दोषियों को फांसी पर नहीं लटकाया, तो कर लूंगी आत्महत्या'
झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का शिकार हुए युवक तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Sahista Parveen) ने इंसाफ नहीं मिलते पर आत्महत्या करने की धमकी दी है.
रांची: झारखंड (Jharkhand) में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का शिकार हुए युवक तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Sahista Parveen) ने इंसाफ नहीं मिलते पर आत्महत्या करने की धमकी दी है. परवीन ने कहा कि राज्य सरकार धारा-302 के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज करें और उन्हें फांसी पर लटकाए. अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेंगी.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मृतक तबरेज की पत्नी शाइस्ता ने कहा अगर मेरे पति के हत्यारों पर धारा 302 (हत्या) नहीं लगाया गया है, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी. पूरी दुनिया जानती है कि मेरे पति की मृत्यु कैसे हुई लेकिन प्रशासन में कोई भी हमारे साथ खड़ा होने के लिए तैयार नहीं है.
इससे पहले 19 वर्षीय परवीन शाइस्ता ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. और कहा था कि सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 के तहत केस बहाल किया जाए. इस घटना में पुलिस ने 11 लोगों को आरोपी बनाया हुआ है.
कुछ दिन पहले तबरेज के शव की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. इसमें मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना (कार्डिएक अरेस्ट) बताई गई. इस रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर लगाया गया हत्या का आरोप हटा दिया गया है. पुलिस ने कोर्ट में आरोपपत्र पेश कर इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के बजाय धारा-304 के तहत मुकदमा शुरू करने की सिफारिश की है.
यह भी पढ़े- तबरेज अंसारी के परिवार के लिये लेफ्ट ने की 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग
गौरतलब हो कि 24 वर्षीय अंसारी की कथित चोरी के आरोप में 17 जून को सरायकेला के धत्कीडीह गांव में खंबे से बांधकर रॉड से पिटाई की गई थी और जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इलाज के दौरान अंसारी की 22 जून को मौत हो गई थी.