Breaking: हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज
Hemant Soren | PTI

झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बड़ा झटका दिया है. हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है. झारखंड HC ने अपने फैसले में मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कानूनी तौर पर सही बताया. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस मामले में अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि इसी मामले में हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट से फैसला नहीं आने का मुद्दा उठाया था. हेमंत सोरेन का कहना था कि जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह मामला शेड्यूल ऑफेंस का नहीं है. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है.

पूर्व सीएम ने कोर्ट में कहा था कि बड़गाईं अंचल की जिस विवादित जमीन की बात कही जा रही है, उसके मूल दस्तावेज में उनके नाम का कोई जिक्र नहीं है.