Jharkhand: नक्सलियों पर सुरक्षाबलों की बड़ी स्ट्राइक, मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर; दो गिरफ्तार
Representational Image | PTI

रांची: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया है. मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए हैं. झारखंड पुलिस ने बताया, "चाईबासा में आज मुठभेड़ के दौरान एक जोनल कमांडर, एक सब-जोनल कमांडर और एक एरिया कमांडर समेत चार नक्सली मारे गए, जबकि एक एरिया कमांडर समेत दो को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा अलग-अलग कैलिबर की राइफलें बरामद की गई हैं."

जानकारी के मुताबिक, पछले दो दिनों से इलाके में CRPF और पुलिस की टीम संयुक्त ऑपरेशन चला रही थी. इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीह मुठभेड़ हुई. खबर लिखे जाने तक चार नक्सलियों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है.

घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं. आगे सर्च अभियान जारी है.