Jharkhand School Controversy Over Erasing Tilak: झारखंड के स्कूल में छात्रों के माथे से तिलक मिटाने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

रांची, 19 जुलाई: झारखंड के रामगढ़ जिला मुख्यालय में एक हाई स्कूल में छात्रों के माथे से तिलक मिटाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है इसे लेकर हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक के सामने विरोध जताया और छात्रों के माथे से तिलक मिटाने का आदेश देने वाली महिला पीटी टीचर पर कार्रवाई की मांग की. यह भी पढ़े: Jharkhand School Teacher Accused: छात्रा से रेप कर वीडियो किया वायरल, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, बर्खास्तगी की तैयारी

बताया गया कि गांधी मेमोरियल प्लस टू हाईस्कूल में सोमवार को 12वीं कॉमर्स के 14 स्टूडेंट्स तिलक लगाकर पहुंचे थे छात्रों ने कहा कि पीटी टीचर दीपाली ने उनका तिलक जबरन मिटवा दिया जानकारी मिलने पर बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के लोग स्कूल पहुंचे उन्होंने प्रधानाध्यापक संतोष कुमार से कहा कि सावन का महीना होने के कारण ज्यादातर घरों में पूजा-पाठ हो रहा है छात्र अगर तिलक लगाकर स्कूल आ रहे हैं तो इस पर एतराज क्यों हो रहा है.

क्या ऐसा कोई सरकारी आदेश है कि छात्र तिलक लगाकर स्कूल नहीं आ सकते? प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस बारे में उन्होंने शिक्षिका से बात की है आगे से ऐसा नहीं होगा हिंदू संगठनों ने इस प्रकरण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भी मौखिक तौर पर शिकायत की है.

बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख दीपक मिश्रा ने कहा कि अगर आगे इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन होगा बता दें कि झारखंड के धनबाद में बीते दिनों एक स्कूल में बिंदी लगाकर पहुंची एक छात्रा ने शिक्षिका द्वारा दंडित किए जाने से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी.