Jharkhand: झारखंड के कांग्रेस विधायकों ने गठबंधन सरकार के प्रति जताई एकजुटता, नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मांग सकती है डिप्टी सीएम की कुर्सी

झारखंड की सत्ता को लेकर मची हलचल के बीच कांग्रेस विधायकों ने राज्य की सरकार के प्रति एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया है. बुधवार दोपहर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई.

Congress Photo Credits PTI

रांची, 3 जनवरी : झारखंड की सत्ता को लेकर मची हलचल के बीच कांग्रेस विधायकों ने राज्य की सरकार के प्रति एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया है. बुधवार दोपहर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है. मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार के लिए सीएम आवास में गठबंधन के विधायकों की बैठक होनी है. इसमें कांग्रेस के सभी विधायक शामिल होंगे. जो कुछ भी तय होगा, वह सर्वमान्य तरीके से तय होगा. बैठक में जो भी फैक्ट्स सामने आएंगे, उससे आलाकमान को अवगत कराया जाएगा और पार्टी की नेक्स्ट लाइन तय की जाएगी.

बताया जा रहा है कि सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक में ईडी की दबिश के बीच हेमंत सोरेन के इस्तीफे या गिरफ्तारी जैसी स्थिति को लेकर चर्चा होगी. सूत्र बता रहे हैं कि हेमंत सोरेन की जगह सरकार के नए नेता के नाम का प्रस्ताव आने पर कांग्रेस की ओर से रजामंदी रहेगी, लेकिन पार्टी अपने विधायक को नई सरकार में डिप्टी स्पीकर बनाने की मांग रख सकती है. इसके लिए प्रदीप यादव के नाम की चर्चा है. हालांकि इस बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. यह भी पढ़ें : Patna-Delhi Indigo Flight Emergency Landing: उड़ान भरते ही पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दो विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और दीपिका पांडेय सिंह गैरहाजिर रहीं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि इसकी सूचना दोनों विधायकों ने पहले ही दे दी थी. दीपिका पांडेय का पिता का तीन दिन पूर्व निधन हुआ है, जबकि, पूर्णिमा नीरज सिंह निजी कार्य से बाहर हैं.

Share Now

\