झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) का आज कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट आ गया. अच्छी खबर ये है कि हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शनिवार सुबह डॉक्टर्स की टीम सीएम सोरेन के आवास पर पहुंची और सीएम और उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 23 लोगों का सैंपल लिया था. जिसके बाद सभी लोगों का टेस्ट किया गया था. वहीं उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएम हेमंत सोरेन की दफ्तर की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट निगेटिव (Negative) आया. मुख्यमंत्री ने कहा सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) का आज कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट आ गया. अच्छी खबर ये है कि हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. शनिवार सुबह डॉक्टर्स की टीम सीएम सोरेन के आवास पर पहुंची और सीएम और उनके परिवार के सदस्यों सहित कुल 23 लोगों का सैंपल लिया था. जिसके बाद सभी लोगों का टेस्ट किया गया था. वहीं उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएम हेमंत सोरेन की दफ्तर की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच रिपोर्ट निगेटिव (Negative) आया. मुख्यमंत्री ने कहा सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें. सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.
बता दें कि झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम सोरेन ने खुद से होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में जाने का फैसला लिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जैसा कि आपको मालूम है सरकार में मेरे साथी मंत्री तथा झामुमो विधायक कोरोना संक्रमित हुए है. इनसे मेरी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी. इसलिए एहतिहात के तौर पर कुछ दिनों के लिए मैं सेल्फ-क्वारंटाइन में हूं. कुछ दिनों तक मैं आप से मुलाकात नहीं कर पाऊंगा.
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आए थे. इन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री ने वहीं शनिवार के परिवार समेत ऑफिस और आवास पर काम करने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. फिलहाल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हेमंत सोरेन और उनसे जुड़े अधिकारीयों ने राहत की सांस ली.