जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर शहर में सोमवार को सुबह एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे बिस्टुपुर पुलिस थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस चौराहे के पास हुई. जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया, ‘‘कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन इसमें आठ लोग यात्रा कर रहे थे. कार पहले डिवाइडर और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकराई.’’ Trains Running Late: घने कोहरे के चलते धीमी हुई रेलवे की रफ्तार, दुरंतो-राजधानी एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनें लेट, ठंड में यात्रियों का बुरा हाल.
जमशेदपुर पुलिस ने बताया, "सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. हादसे के वक्त कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे. पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जीवित बचे दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जांच जारी है."
#WATCH | Jharkhand: 6 people died in a road accident in Jamshedpur after their car went uncontrolled and hit the divider. pic.twitter.com/Tm5Ju6MJ7V
— ANI (@ANI) January 1, 2024
ऑफिसर इंचार्ज अंजनी तिवारी ने कहा, ''बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्किट हाउस के पास आज सुबह 5:15 बजे एक दुर्घटना हुई. घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आगे की जांच जारी है."