Jharkhand Assembly Election Results 2019 Live Streaming: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे ABP न्यूज पर देखें लाइव
झारखंड विधानसभा के 81 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम सुबह 8 से आने शुरू हो जाएंगे. चुनावों के नतीजों से तय हो जाएगा कि सूबे में बीजेपी की सरकार कायम रहेगी या फिर इस बार विपक्ष वापसी करेगा.
Jharkhand Assembly Election 2019 Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे अब कुछ ही देर में देश के सामने होंगे. सूबे की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान होने के बाद वोटों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे होने जा रही है. जनता के सामने सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे कि कौन सी पार्टी को बढ़त मिल रही है, कौन पीछे चल रहा है. चुनाव परिणाम से जुड़ी पल- पल खबरों के लिए आप एबीपी न्यूज (ABP News ) पर लाइव देख सकते हैं. बता दें कि वर्तमान में राज्य की कमान बीजेपी की हाथ में हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी चुनाव के समय सत्ता में वापसी के लिए जीत की दम्भ भर रही बीजेपी एक बार फिर से सूबे में वापसी करने में कामयाब होती है या नहीं. वहीं इस चुनाव में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है. वह इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर कर राज्य में वापसी करना चाहती है.
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ये पार्टियां जीत को लेकर जरूर दावा किया है. लेकिन सब चुनाव परिणाम के रुझान पर निर्भर करता है कि राज्य में बीजेपी की वापसी हो रही है या विपक्ष की. बीजेपी की इस बार के चुनाव में सीधा टक्कर कांग्रेस- झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल के गठबंधन से हुआ. बीजेपी भले ही पांच साल सत्ता में थी लेकिन गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली ये तीनों पार्टियां चुनाव मैदान में कड़ी टक्कर दिया.
यहां देंखे लाइव
बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें में प्रदेश में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को बहुमत का आकड़ा 41 सीटों की जरूरत होती है. लेकिन एग्ज़िट पोल के जो नतीजे बात रहे हैं. उसके अनुसार कांग्रेस-झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी को स्पष्ट रूप से बहुमत का अकड़ा मिलाता हुआ नजर नहीं आ रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में 5 साल राज करने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. एग्जिट पोल से ऐसा लग रहा है कि पीएम मोदी, अमित शाह ने सीएम रघुवर दास के लिए जरूर जीत के लिए प्रचार किया. लेकिन उनका इस राज्य में लोकसभा चुनाव में जरूर जादू चला लेकिन विधानसभा चुनाव में वह जादू नहीं नहीं चल सका. लगभग सभी एग्जिट में बीजेपी सत्ता की दौड़ पिछड़ती दिख रही है. वहीं तमाम एग्जिट के नतीजे बता रहे हैं कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस का जादू चल गया है और सूबे में इनकी सरकार बन सकती है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल (ABP-CVoter Exit Poll) के अनुसार बीजेपी को 28 से 36 सीटे मिल सकती हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा- कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 31 से 39 सीटे मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेवीएम को 1 से 5 और आजसू को 3 से 7 सीटें मिलने की संभावना है.
आज तक एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल
आज तक एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल (Aaj Tak Axis My India Exit Poll) के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा- कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को 31 से 39 सीटें मिल सकती हैं. तो वहीं बीजेपी को 28 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने वाली आजसू को 3 से 5 सीटें मिल सकती हैं.
टाइम्स नाउ एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल (Times Now Exit Poll) के की बात करे तो झारखंड में बीजेपी को 28 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस- झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और आरजेडी गठबंधन को 44 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस इस अनुमान के मुताबिल झारखंड में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा- कांग्रेस और आरजेडी की सूबे में सरकार बनती हुई दिख रही है.
गौरतलब हो कि 81 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में पांच चरणों में वोट डाले गए थे. पहले चरण में 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 07 दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले गए थे. जो आज इन वोटों की गिनती चालू हैं और एक के बाद एक चुनाव परिणाम के नतीजे आ रहे हैं.