Jharkhand: झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए. इनमें 30 बच्चे हैं. इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Representative Image | PTI

रांची, 21 अक्टूबर : झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए. इनमें 30 बच्चे हैं. इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया गया कि जिले की लोकाई पंचायत के गोसाईटोला और बलरोटांड गांव में शुक्रवार की शाम एक दुकानदार ने घूम-घूम कर गोलगप्पे बेचे. गोलगप्पे खाने के कुछ ही घंटे बाद ज्यादातर लोग उल्टी और दस्त की शिकायत करने लगे. यह भी पढ़ें : गांव से बहिष्कार के बाद कर्नाटक के एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, 17 पर मामला दर्ज

शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक जिले के सदर हॉस्पिटल में एक-एक कर 40 लोग इलाज कराने पहुंचे. कुछ को निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोडरमा सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. देर रात डॉक्टर पहुंचे, तब उनका इलाज शुरू हो पाया.

Share Now

\