रांची, 6 फरवरी: भारत के ग्रामीण इलाकों में डायन (Dayan Bisahi) और अंधविश्वास बहुत बड़ी समस्या है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आदिवासी बहुल इलाकों में है. इस अंधविश्वास (Superstition) से सबसे ज्यादा प्रभावित झारखंड (Jharkhand) रहता है. अलग-अलग वजहों से दो महीने के दौरान गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी. इसे लेकर एक पंचायत बैठी. गांव के तकरीबन 80 लोग इकट्ठा हुए. इनमें तंत्र-मंत्र (Black magic) करने वाला एक ओझा भी था. उसने गांव वालों से कहा कि ये मौतें निकोदिन टोपनो और उसके घरवालों के कारण हो रही है. उस परिवार में एक डायन है. वही गांव के लोगों को 'खा' रही है. Maharashtra Shocker: पुणे में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की पर किया हमला, हुआ गिरफ्तार
पंचायत ने तय किया कि पूरे परिवार का सफाया कर देना है. फैसले पर तत्काल अमल हुआ. इसके लिए आठ लोग तैयार हुए. सबने शराब पी और देर रात निको दिन टोपनो के घर पर हमला कर दिया. 60 वर्षीय निकोदिन टोपनो, उनकी पत्नी जोसपिना टोपनो, जवान पुत्र विनसेन्ट टोपनो, बहू शीलवंती टोपनो और पांच साल का पोते अल्बिन टोपनो को कुल्हाड़ी से काट डाला (Murder) गया.
परिवार में सिर्फ 8 साल की पोती अंजना टोपनो बच गई, क्योंकि उस रोज वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रांची में थी. यह वारदात झारखंड के गुमला जिला मुख्यालय से कोई 80 किलोमीटर दूर कामडारा थाना क्षेत्र के बुरुहातू आमटोली गांव में पिछले साल 23 फरवरी की है. मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, झारखंड में इस तरह की घटनाओं का अंतहीन सिलसिला है. झारखंड को अलग राज्य बने 22 वर्ष हुए हैं और इस दौरान राज्य में डायन-ओझा के संदेह में एक हजार से भी ज्यादा लोगों की हत्या हुई है. डायन हिंसा और प्रताड़ना का शिकार हुए लोगों में 90 फीसदी महिलाएं हैं.
जादू-टोना का आरोप
पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री से नवाजी गयीं सरायकेला-खरसांवा जिले के बीरबांस गांव की रहनेवाली छुटनी देवी भी उन महिलाओं में हैं, जिन्होंने डायन के नाम पर बेइंतहा सितम झेले हैं. पड़ोसी की बेटी बीमार पड़ी थी और इसका जुर्म छुटनी देवी के माथे पर मढ़ा गया था, यह कहते हुए कि तुम डायन हो. जादू-टोना करके बच्ची की जान लेना चाहती हो.
तन से कपड़े खींच लिये गए, मल-मूत्र तक फेंका गया
पंचायत ने उनपर पांच सौ रुपये का जुर्माना ठोंका. दबंगों के खौफ से छुटनी देवी ने जुर्माना भर दिया. लेकिन बीमार बच्ची अगले रोज भी ठीक नहीं हुई तो चार सितंबर को एक साथ चालीस-पचास लोगों ने उनके घर पर धावा बोला. उन्हें खींचकर बाहर निकाला. उनके तन से कपड़े खींच लिये गये. बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं, उनपर मल-मूत्र तक फेंका गया. खुद के ऊपर हुए जुल्म के बाद छुटनी देवी ने डायन कहकर प्रताड़ित की जाने वाली महिलाओं के हक की लड़ाई को अपने जीवन का मकसद बना लिया.
कम नहीं हो रही हिंसा और प्रताड़ना की घटनाएं
उनके अभियान का असर रहा कि समाज द्वारा डायन करार दी गयीं तकरीबन 500 से ज्यादा महिलाओं ने सम्मान की जिंदगी हासिल की. 25 वर्षों से चल रहे उनके इस अभियान के लिए ही भारत सरकार ने उन्हें पद्म सम्मान से नवाजा. छुटनी देवी का अभियान आज भी जारी है, लेकिन डायन-बिसाही की कुप्रथा की जड़ें झारखंड में इतनी गहरी पैठी हुई हैं कि हिंसा और प्रताड़ना की घटनाएं थम नहीं पा रही हैं.
बेरहमी से पिटाई फिर फोड़ दी आंख
साल 2022 में आज की तारीख तक 36 दिन गुजरे हैं और डायन के नाम पर दरिंदगी की पांच बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 2 जनवरी को गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लकया गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को डायन करार दिया. महिला के दो पुत्रों संजय उरांव और अजय उरांव ने विरोध किया तो दस लोगों ने मिलकर दोनों को पकड़कर खंभे में बांध दिया. बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, अजय उरांव की बाईं आंख भी फोड़ दी गयी. पुलिस ने इस मामले में लुकया ग्राम पंचायत की मुखिया सुगिया देवी सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डायन करार देकर हत्या, जंगल में फेंक दी लाश
बीते 30 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची स्थित राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल रिम्स की नर्स सलोमी मिंज सहित चार लोगों को खूंटी जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया. इन सभी ने 27 जनवरी को नोरा लकड़ा नामक एक महिला को डायन करार देकर उसकी हत्या कर दी थी और उसकी लाश एक कार में रखकर खूंटी थाना क्षेत्र के जंगल में फेंक दी. पुलिस ने सलोमी से पूछताछ की तो उसने बताया कि 17 जनवरी को उसके बड़े बेटे अभिषेक तिर्की की अचानक मौत हो गयी थी. उसे आशंका थी कि उसके घर पर किराये पर रहने वाली नोरा लकड़ा ने जादू-टोना से उसकी जान ले ली है.
तेल छिड़कर लगाई आग
बीते 5 जनवरी को खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र के तिरला गांव में डायन और जादू-टोना के अंधविश्वास में दंपती की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. हत्यारों के खौफ के चलते गांव में यह मामला पूरे पांच दिनों तक दबा रहा. सिमडेगा में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कुड़पानी गांव की रहने वाली झरियो को फुलरेंस नामक व्यक्ति ने डायन बताते हुए अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार ठहरा दिया. इसके बाद फुलरेंस ने अपने साथियों के साथ मिलकर झरियो देवी पर पुआल और तेल डालकर आग लगा दी. यह घटना बीते 12 जनवरी की रात की है. बुरी तरह झुलसी झरियो देवी रांची के एक अस्पताल में आज भी जिंदगी-मौत से जूझ रही है.
इस वर्ष भी करीब 24 हत्याएं
पुलिस के आंकड़े बोलते हैं कि पिछले सात वर्षों में डायन-बिसाही के नाम पर झारखंड में हर साल औसतन 35 हत्याएं हुईं हैं. अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के आंकड़ों के मुताबिक 2015 में डायन बताकर 46 लोगों की हत्या हुई. साल 2016 में 39, 2017 में 42, 2018 में 25, 2019 में 27 और 2020 में 28 हत्याएं हुईं. 2021 के आंकड़े अभी पूरी तरह कंपाइल नहीं हुए हैं, लेकिन इस वर्ष भी हत्याओं के आंकड़े करीब दो दर्जन बताये जा रहे हैं.
2015 से लेकर 2020 तक कुल 4556 मामले
इस तरह सात वर्षों का आंकड़ा कुल मिलाकर 230 से ज्यादा है. डायन बताकर प्रताड़ित करने के मामलों की बात करें 2015 से लेकर 2020 तक कुल 4556 मामले पुलिस में दर्ज किये गये. यानी हर रोज दो से तीन मामले पुलिस के पास पहुंचते हैं. बीते छह वर्षों में सबसे ज्यादा मामला गढ़वा में आये. यहां 127 मामले दर्ज किये गये, जबकि पलामू में 446, हजारीबाग में 406, गिरिडीह में 387, देवघर में 316, गोड्डा में 236 मामले दर्ज किये गये हैं.
महिलाओं को डायन करार दिया जाता है
डायन के आरोप में प्रताड़ना और हिंसा की घटनाएं अक्सर बर्बरता की तमाम हदें लांघ जाती हैं. महिलाओं को मैला खिलाने, निर्वस्त्र करने, बाल काटने से लेकर निजी अंगों पर हमले जैसी घटनाएं आये रोज झारखंड में मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी छंदोश्री कहती हैं कि डायन कुप्रथा के पीछे अंधविश्वास और अशिक्षा तो है ही, कई बार विधवा-असहाय महिलाओं की संपत्ति हड़पने के लिए भी उनके खिलाफ इस तरह की साजिशें रच दी जाती हैं. गांव में किसी की बीमारी, किसी की मौत, यहां तक कि पशुओं की मौत और पेड़ों के सूखने के लिए भी महिलाओं को डायन करार दिया जाता है.
30 से 40 प्रतिशत मामले थाने तक नहीं पहुंचते
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता और कई सामाजिक संगठनों से जुड़े योगेंद्र यादव आईएएनएस को बताते हैं डायन प्रताड़ना के लगभग 30 से 40 प्रतिशत मामले तो पुलिस के पास पहुंच ही नहीं पाते. दबंगों के खौफ और लोकलाज की वजह से कई लोग जुल्म सहकर भी चुप रह जाते हैं. इनमें ज्यादातर महिलाएं होती हैं. कई बार प्रताड़ित करने वाले अपने ही घर के लोग होते हैं. ऐसे मामले पुलिस में तभी पहुंचते हैं, जब जुल्म की इंतेहा हो जाती है.
डायन हिंसा प्रतिषेध अधिनियम
योगेंद्र बताते हैं कि डायन-बिसाही के नाम पर प्रताड़ना की घटनाओं के लिए लिए वर्ष 2001 में डायन हिंसा प्रतिषेध अधिनियम लागू हुआ था, लेकिन झारखंड बढ़ने के बाद डायन प्रताड़ना और हिंसा के बढ़ते मामले यह बताते हैं कि कानून की नये सिरे से समीक्षा की जरूरत है. दंड के नियमों को कठोर बनाये जाने, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर ऐसे मामलों में जल्द फैसला लिये जाने और सामाजिक स्तर पर जागरूकता का अभियान और तेज किये जाने की जरूरत है.
पीड़ित महिलाओं को सखी मंडल से जोड़ जा रहा है
झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन का कहना है कि डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए सरकार पिछले डेढ़ साल से जेएसएलपीएस (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी) के जरिए 'गरिमा परियोजना' चला रही है. डायन बताकर प्रताड़ित की गयी महिलाओं को न सिर्फ चिन्हित किया जा रहा है, बल्कि इन्हें सखी मंडल से जोड़कर स्वावलंबी बनाया जा रहा है. डायन कुप्रथा की पीड़ित महिलाओं को काउंसेलिंग, कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक काउंसेलिंग की भी पहल गयी है.
राज्य में अब तक डायन कुप्रथा से पीड़ित लगभग एक हजार महिलाओं की पहचान की गयी है. 450 से ज्यादा पीड़ित महिलाओं को सखी मंडल के जरिए आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़ा गया है, जबकि करीब 600 चिन्हित महिलाओं की मनोचिकित्सकीय काउंसेलिंग की गयी है.