Jharkhand Excise Police Recruitment: झारखंड आबकारी पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में 11 अभ्यर्थियों की मौत, बीजेपी ने JMM सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

झारखंड में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

Credit -Pixabay

Jharkhand Excise Police Recruitment: झारखंड में आबकारी कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत हुई है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने एक बयान में कहा कि झारखंड आबकारी कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 22 अगस्त को रांची, गिरिडीह, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के सात केंद्रों पर आयोजित किया गया था. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वी. होमकर ने बताया कि पलामू में चार, गिरिडीह और हजारीबाग में दो-दो, रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज केंद्रों पर एक-एक अभ्यर्थी की मौत हुई है.

उन्होंने कहा कि अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है. होमकर के मुताबिक, 30 अगस्त तक कुल 1,27,772 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 78,023 उत्तीर्ण हुए.

ये भी पढें: Champai Soren Joins BJP: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भाजपा में शामिल, जानें कैसा रहा JMM से BJP तक का सफर

उन्होंने बताया कि सभी केन्द्रों पर चिकित्सा दल, दवाइयां, एम्बुलेंस और पेयजल समेत पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी. भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के कुप्रबंधन के कारण ये मौतें हुई हैं. युवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\