भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा सीट (Jhabua Assembly By-election 2019) के लिए अगले महीने 21 अक्टूबर को मतदान होने वाले है. हालांकि यह उपचुनाव होगा, लेकिन सभी दल पूरे दमखम के साथ जीत की बिसात लगाने में जुटे हुए है. इस बीच बीजेपी नेता गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने विवादित बयान देते हुए यहां से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (Kantilal Bhuria) को पाकिस्तान का प्रतिनिधि कह दिया.
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने बीजेपी प्रत्याशी भानु भुरिया के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'यह दो पार्टियों के बीच मुकाबला नहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला. बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया पाकिस्तान के प्रतिनिधि हैं.'
उनके इस बयान से सियासी पारा गरमा गया. कांग्रेस प्रत्याशी को पाकिस्तान का प्रतिनिधि बताने पर कांग्रेस ने गोपाल भार्गव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नेता का यह बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. हालांकि इस मुद्दे पर आयोग की ओर से अब तक कुछ नहीं कहा गया है.
#WATCH Gopal Bhargava, BJP on Jhabua (Madhya Pradesh) assembly by-election: This election is not a contest between two parties but between India and Pakistan. Bhanu Bhuria (BJP candidate) represents India, & Kantilal Bhuria (Congress candidate) represents Pakistan. pic.twitter.com/2LGXvTyIoV
— ANI (@ANI) September 30, 2019
उल्लेखनीय है कि सूबे की झाबुआ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किए जाने के साथ ही बीजेपी में विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी कल्याण डामोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़े- BJP ने 10 दलबदलुओं पर खर्च किए 300 करोड़ रुपये..
बीजेपी ने यहा से युवा मोर्चा के अध्यक्ष भानु भूरिया को उम्मीदवार बनाया है. ज्ञात हो कि झाबुआ में उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने वाला है. जीएस डामोर के सांसद चुने जाने के कारण यह सीट खाली हो गई है.