शिमला, हिमाचल प्रदेश:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में लगातार लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं सामने आ रही है. अब एक बार और एक भयावह हादसे की घटना शिमला जिले से सामने आई है. जहांपर सड़क पर गिरा मलबा साफ करने के दौरान एक जेसीबी 300 फीट खाईं में गिर गई. ये हादसा कुमारसैन क्षेत्र के पास हुआ. इस हादसे में जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था,बचाव दल ने बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला और हॉस्पिटल में एडमिट करवाया.लेकिन इलाज के दौरान बताया जा रहा है कि उसकी मौत हो गई. इस हादसे का वीडियो काफी भयावह है. जिसमें देखा जा सकता है की जेसीबी खिलौने की तरह नीचे पहाड़ों से टकराती हुई, नीचे गिर रही है. इस दौरान लोगो ने इस हादसे का वीडियो भी कैद किया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ZeePunjabHH नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Shimla Landslide Video: शिमला में एमएलए क्रॉसिंग के पास हुआ लैंडस्लाइड, जान बचाकर भागे लोग, घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
जेसीबी खाईं में गिरी
ਸ਼ਿਮਲਾ ਨੇੜੇ ਰੋਡ ਬਹਾਲੀ ਦਾ ਕੰਮ ਕਰਦੀ JCB ਮਸ਼ੀਨ ਖਾਈ 'ਚ ਡਿੱਗੀ !#Shimla #ZeePHH pic.twitter.com/YQJ1YF6E6a
— Zee PHH (@ZeePunjabHH) August 3, 2025
चट्टान जेसीबी पर गिरने से हादसा
लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की स्थिति बनी हुई थी और इसी बीच कुमारसैन क्षेत्र में सड़क पर मलबा हटाने पहुंची जेसीबी मशीन पर एक बड़ी चट्टान गिर गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मशीन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.जानकारी के मुताबिक़ शिमला रामपुर नेशनल हाईवे 5 पर भराड़ा के पास दोपहर करीब एक बजे पहाड़ी से अचानक चट्टानें गिरने लगीं. इससे सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. रास्ता खोलने के लिए मौके पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन भेजी थी, जो मलबा हटाने का कार्य कर रही थी.जब जेसीबी से सड़क को साफ किया जा रहा था, तभी अचानक फिर से एक विशाल चट्टान ऊपर से आ गिरी. वह सीधे जेसीबी मशीन से टकराई और टक्कर के बाद मशीन चालक समेत पूरी मशीन गहरी खाई में गिर गई.
जेसीबी चालक की मौत
इस हादसे में जेसीबी चला रहे चालक, 55 साल के दिनेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें खाई से निकालकर तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचाया गया. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कुमारसैन थाना प्रभारी ने भी उनकी मौत की पुष्टि की है.












QuickLY