Odisha: ओडिशा के भुवनेश्वर में आर्मी अफसर की मंगेतर से बदसलूकी के मामले में बड़ा अपडेट आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी थाना प्रभारी का नार्को, ब्रेन मैपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. दरअसल, पुलिस से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार आर्मी अफसर की महिला मित्र ने दावा किया था कि हिरासत में लिए जाने के बाद उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया. महिला ने कहा था कि वह देर रात करीब 1 बजे अपना रेस्टोरेंट बंद करके अपने दोस्त आर्मी अफसर के साथ घर लौट रही थी, तभी कुछ युवकों ने कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की. इसके बाद वे मदद मांगने भरतपुर थाने गए.
महिला ने आरोप लगाया कि हमारी मदद करने की बजाय पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ बदसलूकी की. उन्होंने मेरे दोस्त (आर्मी अफसर) को लॉकअप में डाल दिया.
ये भी पढें: Odisha: सेना अधिकारी की दोस्त ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
महिला ने आगे कहा कि जब मैंने आवाज उठाई और कहा कि पुलिस किसी आर्मी अफसर को हिरासत में नहीं रख सकते, तो दो महिला पुलिसकर्मियों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे एक कमरे में बैठा दिया. कुछ देर बाद एक पुरुष अधिकारी ने दरवाजा खोला और मेरी छाती पर कई बार लात मारी.
फिलहाल, हाईकोर्ट ने महिला को जमानत पर रिहा कर दिया है और घटना की जांच जारी है.