Sanjay Singh Released: यह जश्न मनाने का नहीं संघर्ष का वक्त है, जेल से रिहाई के बाद बोले संजय सिंह

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से रिहा हो गए हैं. शराब घोटाले में 6 महीने बाद उन्हें जमानत मिली है. बुधवार सुबह ट्रायल कोर्ट में शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी.

AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल से रिहा हो गए हैं. शराब घोटाले में 6 महीने बाद उन्हें जमानत मिली है. बुधवार सुबह ट्रायल कोर्ट में शर्तों के साथ उन्हें जमानत दी. जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आते ही आप सांसद संजय सिंह ने कहा, 'जश्न मनाने का वक्त नहीं आया है, संघर्ष का वक्त है... हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मनीष सिसौदिया को हिरासत में रखा गया है' सलाखों के पीछे. मुझे विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे और वे बाहर आएंगे.'' 6 महीने बाद आप नेता संजय सिंह जेल से आए बाहर, जमानत की 4 शर्तों का करना होगा पालन.

निचली अदालत ने संजय सिंह को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर यह राहत दी है. कोर्ट की ओर से जमानत की कुछ शर्तें रखी गई हैं. शर्तों में केस को लेकर कोई टिप्पणी न करना, कहीं जाते वक्त लोकेशन शेयर करना, मीडिया से केस के बारे में कोई बात नहीं करना, बिना इजाजत दिल्ली-एनसीआर छोड़कर और देश छोड़कर न जाना शामिल है.

कोर्ट ने उनसे पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है और उन्हें देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं है. कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर वह दिल्ली से कहीं से बाहर जाते हैं तो IO(जांच अधिकारी) को इसकी पूरी जानकारी देकर जाएंगे.

Share Now

\