जनता कर्फ्यू: दिल्ली में 22 मार्च को बंद रहेगी मेट्रो सेवा, देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा पहुंचा 200 के पार

कोरोना वायरस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दिन बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट करके लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई है.

दिल्ली मेट्रो (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (coronavirus) के बचाव को लेकर गुरुवार को कहा कि रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' लागू होगा. सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा. सभी से अपील है कि कोई भी जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) के समय घरों से बाहर न निकले, मैं सभी राज्य सरकारों से अपील करता हूं कि वो इस कर्फ्यू का पालन कराएं. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से खबर है कि 22 मार्च को दिल्ली मेट्रो सेवा (Delhi Metro) बंद रहेगी.  दिल्ली मेट्रो सेवा की तरफ से अपील भी की गई है कि लोग इस दिन  अपने घरों से बाहर ना निकलकर अपने घर पर ही रहे.

कोरोना वायरस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली 22 मार्च जनता कर्फ्यू के दिन बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी गई है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: NPR-जनगणना को लेकर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-सर्वे टाला जाए

जनता कर्फ्यू के दिन दिल्ली मेट्रो सेवा रहेगी बंद:

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी शुक्रवार को ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा विश्व इस समय संकट में फंसा है। आमतौर पर जब कभी प्राकृतिक संकट आता है तो वह कुछ देशों में आता है। इस बार ऐसा संकट है जिसने विश्व भर में पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, "जब प्रथम, द्वितीय विश्व युद्ध हुआ तब भी इतने देश युद्ध से प्रभावित नहीं हुए थे, जितने आज कोरोना से हुए हैं. (इनपुट आईएएनएस)

 

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\