झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक महिला ने खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) का अफसर बता रहे एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, यह घटना जमशेदपुर के मैंगो इलाके (Mango Area) की है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो का अफसर बताकर महिला से 50 हजार रुपये की मांग की थी. महिला ने उस शख्स को गिरफ्तार करवाने के लिए पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर उसकी चप्पल से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुद को एंटी-करप्शन ब्यूरो का अफसर बताने वाला शख्स सफेद रंग का शर्ट पहना है और उसे कोई व्यक्ति जमकर पीट रहा है.
इसके बाद महिला भागती हुई आती है और अपना चप्पल खोलकर उस शख्स की खूब पिटाई करती है. मैंगो पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अरुण मेहता ने बताया कि महिला ने शिकायत की थी कि पारिवारिक समस्या को लेकर एक शख्स मदद करने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. वह शख्स एंटी-करप्शन ब्यूरो से होने का दावा कर रहा था. उसके पास नकली आईडी कार्ड भी थे. यह भी पढ़ें- बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘पाक की दीवानी’, गुस्साए लोगों ने जमकर लात-घूसों से की धुनाई
देखें वीडियो-
Arun Mehta, Police Station In-charge Mango: She complained that a man was asking for Rs 50,000 on the pretext of helping her out with a family problem. He claimed to be from Anti-Corruption Bureau. He had fake ID-cards as well. #Jamshedpur https://t.co/z6ZPtdpdmD
— ANI (@ANI) May 8, 2019
फिलहाल पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.