Jharkhand Shocker: जमशेदपुर के पॉश इलाके में शख्स ने पत्नी और 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद की जान ली

झारखंड के जमशेदपुर के सबटाउन आदित्यपुर में रविवार की शाम एक शख्स ने अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद खुद की भी जान ले ली

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- pixabay)

Jharkhand Shocker: झारखंड के जमशेदपुर के सबटाउन आदित्यपुर में रविवार की शाम एक शख्स ने अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद खुद की भी जान ले ली. पॉश इलाके में हुई इस वारदात से शहर में सनसनी है. वारदात की वजह पति-पत्नी में आपसी कलह बताई जा रही है. यह परिवार आदित्यपुर में किराए के मकान में रहता था. बताया गया कि इमानुएल टेलेरा (50 वर्ष) और उसकी पत्नी अनिमा एरे (45 वर्ष) के बीच रविवार सुबह किसी बात को लेकर तेज बहस हो रही थी.

अनिमा एरे रांची में ईएसआई हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थीं. रविवार की छुट्टी पर वह घर आई थी. घर आते ही उसका पति से झगड़ा हो गया. शाम चार-पांच बजे के बाद से घर के भीतर से कोई आवाज न आने पर पड़ोसियों को अनहोनी का संदेह हुआ. दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी कोई हलचल नहीं हुई. तब पुलिस को सूचना देकर पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा तोड़ा. अंदर का दृश्य देखकर लोग दहल उठे. यह भी पढ़े: Jharkhand Shocker: झारखंड में दिल दहला देने वाली वारदात, महज 3 रुपये के विवाद में महिला को चाकू से गोदकर हत्या

इमानुएल टेलेरा, अनिमा एरे और उनका दस वर्षीय पुत्र अंकन टेलेरो खून से लथपथ थे और तड़प रहे थे. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन हॉस्पिटल ले जाने के पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मौके से धारदार हथियार भी बरामद किया गया गया है. वारदात की खबर पाकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\