Jharkhand Shocker: झारखंड के बोकारो में महज तीन रुपये के लिए हुए मामूली विवाद में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने महिला को बचाने आये उनके दोनों बेटों को भी चाकू मारकर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वारदात बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजी नगर इलाके की है. बताया गया कि मंगलवार को नजमा उर्फ लैला नामक महिला का मुहल्ले के दुकानदार गुड्डू अंसारी से तीन रुपये को लेकर विवाद हुआ था.
जानकारी के अनुसार विवाद सुलझ भी गया था, लेकिन बाद में फिर बात बढ़ गई तो गुड्डू अंसारी और मोहम्मद जाकिर ने महिला पर चाकू से कई दफा वार किया। महिला के दो बेटे मुमताज आलम और इम्तियाज आलम उसे बचाने आगे आये तो उनपर भी चाकू से हमला किया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह भी पढ़े: विशाखापत्तनम में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलने के बाद चास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. चास थानेदार मोहम्मद रुस्तम ने कहा है कि घायलों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.आरोपी के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.