जम्मू-कश्मीर: रामबन में खौफनाक मंजर, पहाड़ से सड़क पर गिर रहे बड़े-बड़े पत्थर- देखें Video
रामबन में पहाड़ से सड़क पर गिर रहे बड़े-बड़े पत्थर (Photo Credits- Video Grabs)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन (Ramban) से बेहद ही दिल दहला देनी वाली घटना का वीडियो सामने आया है. यहां रामबन में पहाड़ से पत्थरों की ऐसी बरसात हो रही है. जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप उठेगी. पहाड़ से बड़े- बड़े पत्थर नीचे सड़क पर गिर रहे हैं. लैंडस्लाइड की वजह से हाइवे पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा. भारी बारिश के चलते देश को कश्मीर के साथ जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो रहा है. रामबन से बनिहाल तक इस हिस्से में पहाड़ों से जगह-जगह पत्थर गिरते रहते हैं.

लैंडस्लाइड के कारण अमरनाथ यात्रा पर भी प्रभाव पड़ रहा है. पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग रविवार को भी कई देर तक बंद रहा. अभी तक उधमपुर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों को रोक कर रखा गया है. पुलिस सड़क के हालात देखकर ही वाहनों को आगे जाने की इजाजत दे रही है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की जनता मुख्य धारा के विकास से जुड़ने को बेताब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक नजर डालिए इस वीडियो पर- 

जम्मू- कश्मीर के इस वीडियो को Whatsapp और सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मालशेज (Malshej) का बताकर शेयर किया जा रहा है. लेकिन वास्तविकता में यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के रामबन का है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में तीस किलोमीटर की यात्रा जोखिम भरी मानी जाती है. रामबन से बनिहाल तक इस हिस्से में पहाड़ों से जगह-जगह पत्थर गिरते रहते हैं.

इस मार्ग पर 80 फीसद से अधिक सड़क हादसे होते हैं. बनिहाल के बीच रामसू में सड़क की हालत सबसे अधिक खराब है. अधिकतर समय यहां से वाहनों को एक तरफ रोक कर ही दूसरे तरफ की गाड़ियों को रवाना करना पड़ता है.